नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुबह नीट-यूजी 2023 की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी गई है। विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन्ड कॉपी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिल सकेगी। इसमें एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड, जन्म तारीख की जानकारी व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जाएगी।
छात्र लंबे समय से नीट यूजी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे
सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जारी की जाने वाली आंसर-की को ही फाइनल माना जाएगा और इसी के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा। नीट-यूजी 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को हुई थी। इ समें लगभग 20 लाख नवासी हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। आंसर की और रे स्पॉन्स जारी होने के बाद यह तय है कि अब नीट यूजी का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। छात्र लंबे समय से नीट यूजी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आंसर-की आने के बाद बाद रिजल्ट के बारे में भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।