सचिवालय में बनेगा नया भवन, सीएम ने मंजूर किए 273.25 करोड़

जयपुर। सचिवालय में जल्द ही नया कार्यालय भवन बनेगा। इसके लिए आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 273.25 करोड़ रूपए की मंजूरी प्रदान कर दी है। यह निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से करवाया जाएगा।

सचिवालय में नए भवन निर्माण के साथ ही स्वच्छ जलाशयों का निर्माण और पाइप लाइन से जुड़े हुए काम भी कराए जाएंगे। नया भवन डिस्पेंसरी और पंचायतीराज भवन के बीच में बनेगा। यहां पर संचालित कैंटिनों को जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही नए पार्क का भी यहां पर निर्माण किया जाएगा। नए भवन में मुख्य सचिव कार्यालय सहित अन्य विभागों के कार्यालय शिफ्ट होंगे।

छात्रावासों में खाद्य सामग्री के लिए 9 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में खाद्य सामग्री के लिए 9 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत द्वारा स्वीकृति से छात्रावासों के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध होने के साथ ही इनका सुगम संचालन हो सकेगा। गौरतलब है कि पूर्व में 10 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था, जो कि उपयोग में लिया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति योजना के अंतर्गत 175 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इनमें प्रवेश क्षमता 8770 है तथा इस शैक्षणिक सत्र में 7944 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img