पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्रदेश भर में चल रही कार्रवाई में बुधवार को 28 ठिकानों में से 20 की जांच पूरी हो गई बाकी आठ ठिकानों पर कार्रवाई गुरुवार को पूरी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई में ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे है। दस्तावेज से पता चलता है कि पेपर लीक प्रकरण के फरार आरोपी सुरेश ढाका ने रियल एस्टेट, शेयर *बाजार और स्टार्टअप्स में भी मोटी रकम लगा रखी है। ईडी को जो दस्तावेज हाथ लगे हैं, उससे यह मामला 200 करोड़ से ज्यादा का बनता दिखाई दे रहा है। दस्तावेज में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आए है। इन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया जा सकता है।
जयपुर में क्राइम समीक्षा बैठक
फिलहाल ईडी के आधे से ज्यादा अधिकारी जब्त दस्तावेज के सत्यापन के लिए दिल्ली हैड ऑफिस रवाना हो गए हैं। वही इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा ‘ईडी भेदभाव कर रही ‘। जयपुर में क्राइम समीक्षा बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ईडी राजस्थान में चुन-चुन कर भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है। एसओजी ने संजीवनी की सम्पत्ति अटैच करने के लिए ईडी को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। संजीवनी की सम्पत्ति खुर्द बुर्द हो जाएगी, क्या तब ईडी जागेगी ? दूसरी तरफ डूंगरपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोपों पर कहा कि राज्य सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी है। पार्टी अली बाबा के 40 चोर की दुकान है। इन्होंने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया।