सचिवालय में नव पदस्थापित स्टेनोग्राफर का किया स्वागत

जयपुर। निजी सहायक संवर्ग की ओर से सोमवार को शासन सचिवालय में गेट-टूगेदर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें नवपदस्थापित स्टेनोग्राफर का सम्मान व स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद निजी सहायकों द्वारा नवपदस्थापित स्टेनोग्राफर को सभी के साथ मिलकर व संगठित होकर निष्ठापूर्वक कार्य करने का संदेश दिया व साथ ही स्टेनोग्राफर की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

दीपेंद्र माकन, मनीष शर्मा, रवि प्रकाश सहित निजी सहायकों ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान निजी सहायक सुभाष लढ़ाण ने कहा कि संवर्ग के लोग आपस मे एक दूसरे का सहयोग करें व एकजुट होकर टीम भावना से निष्ठापूर्वक कार्य करें। सचिवालय एक तरह से राज्य प्रशासन का हृदय स्थल है।

इस कार्यक्रम में निजी सहायक जितेंद्र गुर्जर, मनीष शर्मा, अरविंद शर्मा, दीपेंद्रपाल माकन, अमित शर्मा, राकेश शर्मा, रवि चौधरी, वीरेंद्र पारीक, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, कृष्ण यादव, प्रणीत शर्मा, राजेन्द्र सिंहवाल, मनोज शर्मा, घनश्याम सैनी, दिनेश शर्मा ओमपाल राव आदि एवं स्टेनोग्राफर मोहित चौधरी, राहुल नागर, रमाकांत मीना, रामकेश गुर्जर, विवेक शर्मा, धर्मराज चौधरी, अमन वर्मा, जगतपाल चौधरी, शैलेश बुरहाडिया, दिनेश चौधरी, निशा सोनी, राजू सिमार, मीना गुर्जर, सांवर चौधरी, मनीषा माहेश्वरी, कविता, दीपक लाम्बा, विमल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img