राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी राजनैतिक दलों के बड़े नेता इन दिनों प्रदेश में डेरा जमाएं हुए है. हर नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए उनके समर्थन में रोड शो और जनसभा कर रहे है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को बीकानेर संभाग के दो जिलों में पहुंचे. उन्होंने चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे में जनसभा को सम्बोधित किया वहीं श्रीगंगानगर जिले में रोड शो किया.
शाह ने अपनी चुनावी सभा कि शुरुआत ‘कांग्रेस गयी और भाजपा आयी’ नारे के साथ की. शाह ने कहा कि 2014 के बाद देशभर में एक के बाद एक 14 राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाई है और अब राजस्थान की बारी है. राहुल गाँधी दिन में ही सपने देख रहे हैं जबकि दिन में नहीं रात में सपने देखे जाते हैं. राजस्थान में भाजपा की सरकार ‘अंगद का पांव’ है जिसे कोई नहीं उखाड़ सकता.
शाह ने कहा कि एक ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी तो गांधी-नेहरु की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है जिसके पास ना तो नीति है और ना ही काम.
श्रीगंगानगर में रोड शो –
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने रोड शो निकाला. स्थानीय बीरबल चौक से रवाना हुआ यह रोड शो डी ब्लॉक डिगी तक चला. हाथों में भाजपा के झण्डे और तख्तियां लिए कार्यकर्ता आगे-पीछे चल रहे थे और पूरे रास्ते में भारत माता की जय, अमित शाह और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस रोड शो के जरिये अमित शाह ने गंगानगर की 6 विधानसभा सीटों और हनुमानगढ़ की 5 सीटों के लिए प्रचार किया.