कैंसर की जागरूकता और समय पर रोग की पहचान ही उपचार की सीढ़ी है। प्रदेश के सबसे बड़े कैंसर अस्पलात ने राजस्थान के निवासियों की इस परेशानी को समझा है। समाजसेवी और कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी ने मानवीय पहल की है। अब राजस्थान की जनता के दरवाजे पर जाकर कैंसर की जांच और जागरूकता के प्रयास होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, प्रबंधन न्यासी विमल चंद सुराणा, अस्पताल के चिकित्सक और कैंसर को पराजित कर चुके कैंसर विजेता मौजूद रहेंगे।
कैंसर मुक्त राजस्थान
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से यह विशेष पहल शुरू हो रही है। निशुल्क कैंसर जांच और जागरूकता अभियान कैंसर जांच आपके द्वार अभियान की शुरूआत शुक्रवार 3 फरवरी 2023 को चिकित्सालय परिसर में होगी। कैंसर मुक्त राजस्थान की दिशा में शुरू हुए इस अभियान का आगाज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा करेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से डिजाइन की गई कैंसर स्क्रीनिंग बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
33 जिलों में पंचायत स्तर पर जांच
कैंसर जांच और जागरूकता अभियान अपने आगाज के साथ ही राजस्थान के 33 जिलों में पहुंचेगा। पंचायत स्तर पर कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का उदेश्य कैंसर रोग की पहचान प्रारंभिक अवस्था में करना और जन -जन तक कैंसर जांच की सुविधा को पहचाना है।
अनिला कोठारी की सोच दिखेगी व्हील्स पर
अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि इस अभियान में सात तरह के कैंसर जिसमें स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ब्लड कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं की जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मैमोग्राफी, एक्स-रे और ब्लड जांच जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मकसद यहीं है कि राजस्थान स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि कैंसर का समुचित उपचार किया जाए तो जीवन बचाने में कारगर रहता है। अब जांच, दवा और उपचार विधियों की आधुनिकता ने कैंसर का खौफ कम किया है। इस अभियान के जरिए भी निरोगी राजस्थान बनाने की कोशिश होगी।