राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। इस चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटों पर, बीजेपी को 73 सीटों पर, बीएसपी को 6 सीटों पर और अन्य प्रत्याशियों को 21 सीटों पर जीत मिली है। नतीजों से सामने आया है कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी हालाँकि पार्टी ने अभी तक राज्य में अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं की है जो कि अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन अगर कई अन्य मायनों में इस बार के चुनाव की बात करें तो राजस्थान में इस बार करोड़पति और दागी विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने घोषणा पत्र में प्रत्याशियों ने अपनी सम्पति, शिक्षा और आपराधिक मामलों जैसी कई चीज़ों की जानकारी दी थी। अगर इस बार हुए चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो नवनिर्वाचित 199 विधायकों में से 46 विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक केस दर्ज होने की घोषणा की है जबकि 2013 में यह संख्या 36 थी। इन 46 विधायकों में से 28 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है जबकि 2013 में 19 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
पायलट या गहलोत? जानिए सीएम पद के लिए किसको मिला किसका समर्थन?
वहीं अगर विधायकों की सम्पति की बात करें तो इस बार निर्वाचित 199 विधायकों में से 158 विधायक करोड़पति है जबकि 2013 और 2008 में करोड़पति विधायकों की संख्या क्रमश: 145 और 89 थी। पिछले 10 वर्षों में राज्य में करोड़पति विधायकों की संख्या में 69 विधायकों की बढ़ोतरी हुई है।
नवनिर्वाचित 199 विधायकों में से 28 विधायकों की सम्पति 10 करोड़ या उस से अधिक है वहीं 37 विधायकों की सम्पति 5 से 10 करोड़ रूपये और 93 विधायकों की सम्पति 1 से 5 करोड़ के बीच है। 31 विधायकों की सम्पति 20 लाख से 1 करोड़ के बीच और 10 विधायकों की सम्पति 20 लाख से कम है।