नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है। बेनीवाल ने कहा कि सुरक्षा कवच से रेल में होने वाली दुर्घटनाओं में रोकथाम का झूठा दावा करने वाले रेल मंत्री को त्याग पत्र देना चाहिए। सांसद बेनीवाल ने हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने व घायल को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है।