RTDC में लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम , राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को अब ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा मिल सकेगा। जयपुर के पर्यटन भवन में RTDC चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्ष्ता में राजस्थान पर्यटन विकास निगम बोर्ड की 192वीं बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही बैठक में प्रदेशभर में RTDC की होटल्स के रेनोवेशन, RTDC होटल्स के शुल्क में छूट की श्रेणी में राजस्थान रत्न से सम्मानितों को शामिल करने और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देने का फैसला किया गया। राठौड़ ने कहा कि निगम प्रबन्धन प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार बेहतर से और बेहतर काम कर रहा है। यहीं कारन है कि RTDC की होटल इकाइयां और पैलेस ऑन व्हील्स भी प्रॉफिट में चल रही है।

बल्क बुकिंग पर विशेष छूट

ऐसे में अब हम प्राइवेट होटल्स से प्रतिस्पर्धा के लिए प्रदेश की 10 RTDC होटल को भी रेनोवेट करेंगे। ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को और ज्यादा बेहतर सुविधा मिल सके। आरटीडीसी होटल 25 से 30 रूम बुक करने पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img