राजस्थान में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांगे्रस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को राज्य का सीएम घोषित किया गया जो सोमवार 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले कल रात जयपुर स्थित सांगानेरी गेट के हनुमान मंदिर में कथित बम की सूचना फैल गई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में दहशत छा गई। लेकिन पुलिस और स्पेशल टीमों ने मौके पर पहंुच कर जांच की जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई कि बम रखे होने की खबर महज एक अफवाह थी।
मिली जानकारी के अनुसार एक अनजान शख्स ने पुलिस को मंदिर में बम होने की सूचना दी, जिसके बाद मोबाइल नंबर स्विच्ड ऑफ बताया गया। पुलिस ने उसी समय कार्रवाई शुरू कर दी और संबंधि इलाकों की घेराबंदी कर दी। इसी के साथ वहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी।
2019 चुनावी शंखनादः रायबरेली पहुंचे पीएम मोदी
पुलिस के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार देर शाम नियंत्रण कक्ष में फोन करके चांदपोल के हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट और जयपुर हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना दी। पुलिस ने उसी समय कार्रवाई शुरू कर दी और संबंधि इलाकों की घेराबंदी कर दी। इसके साथ ही बम स्क्वॉड की टीम को भी बुला लिया गया है और जांच-पड़ताल शुरू की गई लेकिन मंदिर में कुछ भी नहीं मिला। वहां मौजूद आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गई।
जानकारी के लिए बता दे कि जिस शख्स ने पुलिस को काॅल करके बम होने की सूचना दी थी, उस नंबर की डिटेल निकालकर पुलिस ने जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति को जगतपुरा से पकड़ा गया है। हालांकि इस व्यक्ति का कहना है कि कुछ महीने पहले ही उसका फोन गुम हो गया था लेकिन उसने फोन क गुम होने की रिपोटर्् दर्ज नहीं करवाई थी।
राफेल डील को लेकर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी भाजपा, कॉन्ग्रेस पर करेगी पलटवार
हालांकि इससे पहले राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 के दिन एक के बाद एक आठ ब्लास्ट हुए जिसके बाद गुलाबी नगरी जयपुर रक्त से लाल हो गई। बम ब्लास्ट के बाद हर तरफ चीख पुकार और इधर उधर लाशें पड़ी रही। चंद मिनटों बाद पता चला कि जयपुर के परकोटे में सीरियल बम ब्लास्ट हुए है। 13 मई 2008 को हुए बम धमाकों को हुए दस साल हो चुके है लेकिन आज भी उसकी दशहत बनी हुई है।