एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी 2 जुलाई को जयपुर में बड़ी जनसभा करके चुनावी शंखनाद करेंगे। कर्बला मैदान में होने वाली जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
जनसभा करके करेंगे चुनावी शंखनाद
सभा में जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं नागौर से लोगों के जयपुर आने की बात कही जा रही है। सभा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। हालांकि ओवैसी पहले भी कई जिलों में जाकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं।