पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के मामले में फिर घिरे नवजोत सिंह सिद्धू!

कुछ समय पहले जब अलवर में पंजाब के मंत्री एवं क्रिकेटर नवजोत सिंह प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे तो उस दौरान एक नारे से पूरा माहौल गरमा गया था। आपको बता दें कि सिध्दू की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के कथित नारो की आवाज आई जो कि माहौल को काफी गरमा रहीं थी।

कांग्रेस की ओर से प्रचार प्रसार में लगे पंजाब के मंत्री एवं क्रिकेटर नवजोत सिंह सिध्दू ने कहा कि मेरी सभा में श्पाकिस्तान जिंदाबादश् के जो नारे है वो नहीं थे। मेरे वीडियों से छेड़छाड़ की गई है। उस समय मैने जो बोले सो निहाल बोला था और उसे छेड़छाड़ करके कुछ और ही बताया गया है। इस कथित नारे और वायरल वीडियो पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने अलवर जिला कलक्टर से वीडियो और पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद निर्वाचन विभाग कार्रवाई करेगें। अभी तक इस वीडियों और इस कथित नारे के बारे में कुछ भी साफ नहीं हुआ है।

अलवर कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग को बताया है कि कथित आरोपों की विधिवत पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि सभा में सिद्धू के पीछे पुलिस खड़ी थी और इन कथित नारों की आवाज भी उनके पीछे से ही आ रही थी।

सीईओ आनंद कुमार जब पूरी रिपोर्ट की पृष्टी कर लेगे तो पता लग ही जाएगा कि मामाला कितना संवेदनशील और संदिग्ध है। अगर मामला संदिग्ध पाया जाता है तो पूरी रिपोर्ट और वीडियो भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जा सकते हैं। इसके बाद ही पूरी कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में नवजोत सिंह सिध्दू ने तो अपनी सफाई दे दी है लेकिन अभी तक पूरा मामला अटका ही पड़ा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img