शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पिछले 11 दिनों में पैंथर के हमले से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला गोगुंदा के राठौड़ो का गुड़ा का है, जहां पैंथर ने एक मंदिर के पुजारी को अपना शिकार बनाया। पैंथर पुजारी को मंदिर से उठाकर जंगल में ले गया, जहां कुछ दूरी पर उनका शव मिला। लगातार हो रहे हमलों से गांव वालों में डर का माहौल बन गया है।
वन विभाग और प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के डीएफओ अजय चित्तौड़ा, गोगुंदा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, तहसीलदार ओमसिंह लखावत और थाना अधिकारी शैतान सिंह मौके पर पहुंचे। पिछले 10 दिनों में यह छठी घटना है, जहां पैंथर ने अपना शिकार किया। पैंथर अब तक 25 किलोमीटर के दायरे में 7 इंसानों की जान ले चुका है।
चौथा तेंदुआ पकड़ा गया
रविवार सुबह गोगुंदा के बाघदड़ा गांव में चौथा तेंदुआ पकड़ा गया। ग्रामीणों ने पिंजरे में तेंदुए को कैद देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। इससे पहले भी 23 और 27 सितंबर को दो अलग-अलग गांवों में तेंदुए पकड़े गए थे। पकड़े गए तेंदुए को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया है।
इलाके में फैला दहशत का माहौल
पैंथर के इन हमलों से गोगुंदा और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, वहीं प्रशासन और वन विभाग पैंथर को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।