चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि पारा 47 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि किस कदर लोगों का हाल बेहाल हो रहा होगा। हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की भीषण मार पड़ रही है। इस बीच गर्मी से तप रहे राजस्थान से एक क्लिप सामने आया है। इसमें बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बीएसएफ जवान तपती धूप में पापड़ सेंक रहा है। पहले वो पापड़ को रेत में रखता है और फिर ऊपर से थोड़ी सी रेत डाल देता है। कुछ ही सेकेंड के बाद ये पापड़ करारा होकर बाहर निकलता है। वायरल वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीले रेगिस्तान में डटे हैं। इसी दौरान जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके।
पापड़ के रेत पर सिक जाने से ये बात तो साफ है कि गर्मी का आलम किस कदर राजस्थान में है। राजस्थान में आए दिन गर्मी के नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। हाल ये है कि गर्मी की मार को देखते हुए अस्पतालों में भी चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां तक रद्द कर दी गई हैं। इस बीच मौसम को लेकर आने वाले दिनों में भी कुछ खास राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा एक डिग्री तक बढ़ सकता है। इस बीच कई शहरों के लिए लू का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
बता दें राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में भी पिछले दो दिनों से रात का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। जयपुर पूरे राज्य में सर्वाधिक गर्म रात वाला शहर है। तेज गर्मी के कारण जयपुर में रात में भी दिन के जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 24 और 25 मई का जयपुर में रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रात में तेज गर्मी रहने) की आशंका जताई है। एक्सपर्ट के अनुसार जहां तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है, वहां गर्मी का रेड अलर्ट होता है।