टांटिया मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्सेज को मिली मान्यता, इन विषयों में कर सकेंगे मास्टरी

श्रीगंगानगर. डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 7 विषयों में एमडी में पीजी कोर्स की स्वीकृति दी है।

चौक टीम, जयपुर। श्रीगंगानगर. डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 7 विषयों में एमडी में पीजी कोर्स की स्वीकृति दी है। डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल एज्युकेशन) गुरभजन सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए पैथोलॉजी में आठ, माइक्रोबायलॉजी के लिए छह, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटोमी, कम्यूनिटी मेडिसिन के लिए चार-चार तथा फोरेंसिक के लिए तीन सीट मंजूर की गई है।

डीन डॉ. संकल्प द्विवेदी के अनुसार टांटिया मेडिकल कॉलेज में सत्र 2021-22 में 150 सीट आरक्षित की गई और नीट क्वालिफाई स्टूडेंट्स से एमबीबीएस में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई थी। यह कॉलेज फोरेन मेडिकल ग्रेज्युट (एफएमजी) की इंटर्नशिप के लिए भी अधिकृत है।

टांटिया समूह यूनिवर्सिटी परिसर में इलाके का पहला अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला चैरिटेबल कॉर्पोरेट हॉस्पिटल डॉ. एसएस टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) भी संचालित कर रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img