राजस्थान के रण में आज से कांग्रेस ने अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सचिन पायलट ने जहां टोंक विधानसभा से अपना पर्चा भरा वहीं अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट सरदारपुरा से चुनावी रण में उतरे।
पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट ने आज नामांकन भरने से पहले 3 किलोमीटर का रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पायलट के साथ काफिले में शामिल हुए। सचिन पायलट के रोड शो में राजस्थान की सियासत में एक नई हलचल पैदा कर दी है। जरा आप भी देखिए पायलट के रोड शो की कुछ तस्वीरें…