राजस्थान में आज इन जगहों पर प्रचार करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

0
188

राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब तीन दिन शेष रह गए है. ऐसे में दोनों ही मुख्य पार्टियों कांग्रेस और भाजपा की तरफ से प्रचार जोरों पर चल रहा है. प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी राज्य में अलग अलग स्थानों पर जन सभाओं को सम्बोधित करेंगे. पिछले आठ दिनों में यह दूसरा मौका है जब पीएम मोदी और राहुल गाँधी एक ही दिन राज्य में होंगे. इस से पहले दोनों ही नेताओं ने 26 नवम्बर को जनसभाओं को सम्बोधित किया था. दोनों ही नेता आज तीन-तीन सभाओं को सम्बोधित करेंगे.

मंगलवार को पीएम मोदी पहले हनुमानगढ़ और फिर सीकर और इसके बाद जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. जयपुर में पीएम मोदी की सभा शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी. वहीं बुधवार को भी पीएम मोदी राजस्थान में होने और दौसा और पाली जिले में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

सत्ता में आने के लिए कांग्रेस का आखिरी दांव, 1 दिन में करेगी 10 हजार सभाएं

विधानसभा प्रचार के अंतिम दिनों में प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरे पर आये राहुल गाँधी मंगलवार को अलवर, झुंझनू और उदयपुर में चुनावी जन सभा को सम्बोधित करेंगे. राहुल गाँधी सुबह 11.30 बजे अलवर के मालाखेडा, दोपहर 1.15 पर झुंझनू के सूरजगढ़ और 3.30 बजे उदयपुर ग्रामीण के सलुम्बर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद राहुल गाँधी का यह तीसरा दौरा है. राहुल गाँधी की इन जनसभाओं में सचिन पायलट और अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित होंगे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here