चौक टीम, बीकानेर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने और संभाग में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर के नौरंगदेसर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, गहलोत सरकार के मंत्री भजन लाल जाटव और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहे.
बता दें 4,000 करोड रुपए की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मेरी कोशिश राजस्थान में विकास की सौगात लगातार देने की है. आगे कहा कि, राजस्थान को कुछ ही महीने में दो दो आधुनिक सिक्स लाइन हाईवे मिले हैं. फरवरी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस कॉरिडोर और अब अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के 500 किलोमीटर हाईवे को समर्पित करने का सौभाग्य ले रहा हूं.
योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, कोई भी राज्य तभी विकास कर सकता है जब उसके सामर्थ्य संभावनाओं की सही पहचान की जाए. राजस्थान तो इसका केंद्र रहा है. राजस्थान में विकास की तेज रफ्तार करने की ताकत है इसलिए हम यहां रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं. यहां कनेक्टिविटी को हाईटेक बना रहे हैं. इससे पर्यटन से जुड़े अवसरों का विस्तार होगा इसका लाभ युवाओं को होगा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस एक्सप्रेस हाईवे के चलते जोधपुर से जालोर और गुजरात की दूरी कब होगी इससे व्यापारियों को फायदा होगा. यहां से पूरी पश्चिमी राजस्थान को नई ताकत देगा. वहीं कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 2014 से पहले 1000 करोड़ रुपये हर साल रजास्थान को रेलवे के लिए मिलते थे, लेकिन हमारी सरकार ने 10000 करोड रुपए हर साल राजस्थान को दिए हैं.
उन्होंने बताया कि, एक्सप्रेस और हाइवे के आधुनिकरण के चलते देशवासियों को बीकानेर के स्वादिष्ट उत्पादों का फायदा मिलेगा. वहीं मंदिरों का बखान करते हुए कहा कि, राजस्थान को सालासर बालाजी और करणी माता ने बहुत कुछ दिया है, इसलिए विकास के मामले में भी नम्बर वन पर होना चाहिए. आज भारत सरकार इसी भावना के साथ लगातार विकास के कामों को बल दे रही है पूरी ताकत झोंक रही है. हम सब साथ मिलकर राजस्थान के विकास को तेज गति से आगे बढ़ेंगे. बता दें लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजनीतिक सभा स्थल के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी ने कहा कि, मुझे खुशी है कि 9 साल में देश की तस्वीर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बदली है. राजस्थान में अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर की प्लानिंग बहुत महत्वपूर्ण है. ये प्रोजेक्ट 23,000 करोड़ की लागत से 917 किमी 6 लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर है. जिसमें से 650 किमी कॉरिडोर बन गया है और बाकी अक्टूबर 2023 तक बन जाएगा.