Home Rajasthan चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी...

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

0

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुमेरपुर में जनसभा को सम्बोधित किया. इस जनसभा में भी उन्होंने भाषण की शुरुआत चिर परिचित अंदाज ‘भारत माता की जय’ के साथ की और इस पर राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के नामदार को भारत माता की जय’ बोलने में तकलीफ होती है.’

राजस्थान चुनाव 2018 में अपने आखिरी संबोधन में पीएम मोदी ने नेशनल हेराल्ड और अगस्ता-वेस्टलेंड घोटाले के लिए कांग्रेस पर जमकर हमले किये. उन्होंने कहा कि 2014 के अपने भाषणों में भी उन्होंने इन घोटालों का ज़िक्र किया था लेकिन इसकी सारी फाइलें और कागज़ ना जानें कहाँ कहाँ गायब कर दिए गए थे. हालाँकि हमने सरकार में आने के बाद लगातार ढूंढते रहे और अब उसमें से एक राजदार हमारे हाथ लग गया है जो अब कई राज खोलेगा.

https://thefirepost.com/2018/12/05/polling-two-days-later-will-stop-at-5-pm-today/

इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी के ‘कुम्भाराम और कुम्भकरण’ गलती पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये कांग्रेस के ऐसे अध्यक्ष है जिनको अपनी पार्टी के नेताओं के नाम भी याद नहीं है. जिस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के इतने बड़े जाट नेता कुम्भाराम में भी कुम्भकरण दिखाई देता है, जो कुम्भकरण के गीत गाते है, वो सत्ता में आकर भी सोयेंगे ही. इसी के साथ उन्होंने राहुल गाँधी को अब तक के कांग्रेस अध्यक्षों के नाम बताने की चुनौती भी दी.

अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर भी निशाना साधा और कहा कि जो खुद सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे, मोदी की चाल से उनका खुद का बेटा ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चला गया. उन्होंने कहा कि पहले 4 पीढ़ी का जवाब दो फिर हमसे 4 साल का जवाब मांगना.

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version