कुलदीप छंगाणी, पोकरण। विधायक महंत प्रतापपुरी ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से मिलकर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पत्र सौंपा। ऊर्जा मंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज की भारी समस्या रहती हैं।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में बार-बार ट्रिपिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या है, क्षेत्र के लोगो को पर्याप्त बिजली मिले इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। नहरी क्षेत्र के किसानों को भी 24 घंटे बिजली मिले जिससे उनकी फसलों को कोई नुकसान नहीं हो, बिजली से वंचित परिवारों को विद्युतीकरण से जोड़ा जाए, संसाधनों और कार्मिकों के रिक्त पदों को भरा जाए। सभी मांगों पर ऊर्जा मंत्री ने ठोस कार्रवाई करने की बात कही।
पोकरण विधायक ने राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत से भी मिलकर विधानसभा क्षेत्र में पशु अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने, पशु चिकित्सको के रिक्त पद भरने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्र सौंपा। विधायक ने मंत्री को बताया की विधानसभा क्षेत्र में राजकीय नियमों का सही तरह से पालन करने वाली गौशाला के संरक्षण और संवर्धन, क्षेत्र के पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने, लंबे समय से पशु अस्पतालो में रिक्त पदों पर कार्मिक लगाने, संसाधनों की कमी को पूर्ण करने के बारे में अवगत करवाया। मंत्री ने सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।