कांग्रेस ने राजस्थान में आज पूर्ण बहूमत के साथ सरकार संभाली है। पर इसके साथ ही सरकार के सामने अब कई चुनौतियां हैैेैे जिससे निपटना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा भले ही वह अपने वादे पूर्ण करने का वायदा करे ! जिस तरिके से युवाओं ने राजे सरकार के प्रति गुस्सा दिखाया है उसी का नतीजा है कि भाजपा सरकार सता से बेदखल हुयी है।
उसका सबसे बडा कारण बेरोजगारी है अब देखना यह होगा की सियासत के जादुगर अशोक गहलोत युवाओं को रोजगार दे पाते हैं या नहीं! वहीं दुसरी और किसानों की कर्जमाफी भी गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बना हुआ है आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुऐ कांगेस वादा खिलाफी कर विपक्ष को सियासत करने का कोई मौका नहीं देना चाहती ।
यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 दिनों के अन्दर कर्ज माफी की बात कही अगर कांगे्रस अपना वादा पुरा करती है तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वह भाजपा के लिए कडी चुनौती पैश कर सकेगी । क्योंकि राजे सरकार में किसानों की खासी नाराजगी देखने के लिए मिली थी जिसके चलते सरकार का तख्ता पलट हुआ था।