सिडनी टेस्ट के लिए पोंटिंग ने दी ऑस्ट्रेलिया को ये सलाह

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 3 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए एक अहम सलाह दी है। पोंटिंग का मानना है कि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को आरोन फिंच को टीम से बाहर करना चाहिए।

पोंटिंग के मुताबिक फिंच को एक ओपनर के रूप में टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मौके दिए गए है लेकिन फिंच अपने आपको साबित करने में सफल नहीं हुए है। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी टेस्ट के लिए टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम पर विचार करना चाहिए।

सिडनी टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा

रिकी पोंटिंग चाहते है कि आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया को आलराउंडर मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल करना चाहिए और उन्हें उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। फिंच ने इस सीरीज में ओपनिंग करते हुए लगभग 16 की औसत से सिर्फ 97 रन बनाये है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन है जबकि ख्वाजा ने 27.83 की औसत से 167 रन बनाये है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हार से बचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img