चौक टीम जयपुर। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का असर अब खत्म हो गया है. जिसके बाद से ही तेज गर्मी और उमस देखने को मिला लेकिन अब प्री-मानसून की बारिश जल्द ही राजस्थान में दस्तक दे सकता है. आज प्रदेश के अजमेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसे प्री मानसून की एंट्री माना जा रहा है।
राजस्थान में मानसून की एंट्री
मौसम विभाग ने आज दक्षिणी राजस्थान के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, चितौड़गढ़ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में 25 और 26 जून को 28 जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजस्थान में मानसून की एंट्री इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है।