प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह आएंगे अजमेर। राजसमंद आबूरोड के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से राजस्थान दौरा बन रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं।
भाजपा से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर में जनसभा का कार्यक्रम बन रहा है। पहले यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने का कार्यक्रम था। जिसे अब परिवर्तन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
29 से 31 मई के बीच कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि 29 से 31 मई के बीच कार्यक्रम बनेगा। सबसे ज्यादा संभावना प्रधानमंत्री के 31 मई को अजमेर आने की है, पहले ऐसी भी चर्चा की जा रही थी कि वह सीकर में सभा कर सकते हैं। सोमवार देर रात प्रदेश भाजपा की ओर से अजमेर भाजपा के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश दे दिए गए हैं।