राजकुमारी दीया कुमारी शादी के 21 साल बाद लेने जा रही तलाक

जयपुर। जयपुर के पूर्व राजघराने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। जयपुर के पूर्व राजपरिवार की बेटी और वर्तमान विधायक दिया कुमारी शादी के 21 साल बाद तलाक लेने जा रही हैं। बता दें कि दीया कुमारी महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की बेटी हैं।

मतदान के एक दो प्रतिशत घटने- बढ़ने से सत्ता में हो जाता है परिवर्तन

दीया कुमारी ने गांधीनगर स्थित महानगर की फैमिली कोर्ट-1 में तलाक की अर्जी लगाई हैं। जिसमें उन्होंने पति नरेन्द्र सिंह राजावत से तलाक लेने की इच्छा जाहिर की हैं। खबरों के मुताबिक दीया कुमारी के ओर से दायर की गई अर्जी पर आगमी दिनों में फैमिली कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना हैं।

ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में उदयपुर पहुंची नामचीन हस्तियां

दीया ने जयपुर, दिल्ली और लंदन से पढ़ाई की हैं। फिलहाल इन दिनों वे पारिवारिक विरासत सिटी पैलेस, जयगढ़ फोर्ट के संरक्षण कार्य में लगी हुई हैं। दीया कुमारी की शादी साल 1997 में सिवाड़ के कोठड़ा ठिकाने के नरेन्द्र सिंह राजावत से हुई थी। दोनों के के दो बेटे पदमनाभ सिंह और लक्ष्यराज और बेटी गौरवीकुमारी हैं। बता दें कि बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह का उत्तराधिकारी नियुक्त किया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img