प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में शामिल होने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राजस्थान में सरकार बनने के अब चंद दिन ही शेष बचे हैं। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए इस बार दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला हैं। चुनावी रण में दोनों पार्टियों ने प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रचार के अंतिम दिन तक दोनों राजनीति दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।

राजस्थान में बीजेपी के लिए जनता से समर्थन मांगने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान में थे। राजस्थान में उन्होंने हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, दौसा में जनसभा की। जिनमें वे कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए। चुनावी प्रचार से थोड़ा समय निकालकर पीएम मोदी नई दिल्ली में आयोजित हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे। जिसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भैरोंसिंह शेखावत को भूल गए। पीएम मोदी ने शेखावत के समाधि स्थल पर जाने की बजाय प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में जाना ज्यादा महत्वपूर्ण समझा। बता दे कि भैरोसिंह शेखावत बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे साथ ही वह देश के उपराष्ट्रपति के पद पर भी रहे।

बुधवार को कांग्रेस के पूर्व केंन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशश प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव समेत कई नेता विध्दाधर नगर स्थित शेखावत के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्र्ध्दा सुमन अर्पित किए। पांडे ने कहा, पीएम मोदी की जयपुर में आयोजित हुई जनसभा से महज कुछ ही मिनटों की दूरी पर समाधि स्थल है जिन्हे याद करना भी उन्हें उचित नहीं लगा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img