चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी की बुरी हार के बाद कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता लगातार प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब 29 जनवरी के दिन कार्यकर्ताओं के गुस्सा फूट पड़ा है जहां बसपा मुख्यालय पर भरी हंगामा देखने को मिला है। बसपा ऑफिस के बाहर हाथों में काले झंडे लिए आक्रोशित कार्यकर्ता ‘BSP के 3 दलाल-गौतम, बाबा और बारूपाल’ के नारे लगाते हुए प्रभारी रामजी गौतम, BSP के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और जोन प्रभारी प्रेम बारूपाल के पुतले फूंके।
सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यालय का घेराव
दरअसल, 29 जनवरी की दोपहर प्रदेशभर के बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों पर विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का आरोप है की राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि पैसे लेकर बांटी गई है।
प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी पर लगे संगीन आरोप
राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर पार्टी पदाधिकारियों पर ही कई संगीन आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है की प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम को उनके पद से हटाया जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा की दोनों पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट का वितरण किया है।
29 जनवरी के दिन मुख्यालय पर बुलाई गई थी प्रदेश स्तरीय बैठक
बता दें की 29 जनवरी के दिन बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें राज्यसभा सांसद और राजस्थान प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम भी शामिल हुए। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होनी थी जहां कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।