जहां एक तरफ पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व ही नए साल के जश्न में डूबा हुआ था वही देश की दो बड़ी पार्टियां एक-दूसरे पर शब्दों का वार करने से बाज नहीं आ रही है। साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वही कांग्रेस भी पीछे नहीं उसने भी पलटवार करते हुए आज साल के दूसरे दिन कांग्रेस की ओर से राफेल डील पर एक और धमाका किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक ऑडियो जारी किया है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि कुछ ही दिन पहले गोवा कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने राफेल फाइलों से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि बयान में मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि सारी फाइलें उनके पास हैं और कोई उनका कुछ नहीं कर सकता।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल सौदे को लेकर एक ऑडियो क्लिप रिलीज की है। इस कथित ऑडियो में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत प्रताप सिंह राणे ये दावा कर रहे हैं कि राफेल डील से जुड़ी जानकारियां मनोहर पर्रिकर के पास हैं। इस वीडियो के साथ सुरजेवाला ने सवाल दागा कि आखिर मनोहर पर्रिकर के पास राफेल से जुड़ी कौन-सी फाइलों का राज है? हालांकि सुरजेवाला ने गोवा के मंत्री किस व्यक्ति से बात कर रहे हैं इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।