राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार जनसभाएं कर रहे है और एक दुसरे को नीचा दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे है. ऐसी ही एक जनसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गाँधी को भाजपा के लिए शुभ बताया.
आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गाँधी भाजपा के लिए शुभ है क्योंकि वे तो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का सपना साकार करने आये है. बापू ने कहा था कि कांग्रेस का विसर्जन होना चाहिए और राहुल इसके लिए ही आये है.
सोमवार को मसूदा विधानसभा चुनाव में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. पाकिस्तान में अजहर मसूद यह कहा रहा है कि अगर राममंदिर बना तो हम यह कर देंगे लेकिन मैं ये कहना चाहता हूँ कि दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक में अजहर मसूद जैसे आतंकी ही चपेट में आयेंगे और उसे कोई नहीं बचा पायेगा.
वहीं आसपुरा में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि मनमोहन सिंह सरकार ने भी सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो हम ये पूछना चाहते है कि अगर उनके समय में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तो उन्होंने सेना के शौर्य को प्रचारित क्यों नहीं किया जिस से सेना का मनोबल बढ़ता. इसके अलावा सिंह ने राहुल गाँधी के गोत्र पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे गोत्र के बारे में किसने पुछा था जो उन्होंने इसके बारे में बताया.