7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अंतिम दो दिन षेष रह गए है और राज्य की मुख्य पार्टियां के पास अपनी पार्टी के प्रचार के लिए आज अंतिम दिन है क्योंकि आज षाम 5 बजे आचार संहिता लग जाएंगी जिसके बाद प्रचार-प्रसार बंद हो जाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन भी पार्टियां जनता को अपने हक में वोट देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
चुनाव के दौरान कल मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर चुनाव सभा के दौरान दिए गए अपने बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। जी हां, राहुल गांधी राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहंुचे और इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। इस वजह से राहुल और कांग्रेस पार्टी दोनों की जमकर फजीहत हो रही है।
इस सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया। जिसके बाद पांडाल में पहुंची आम जनता की हंसी नहीं रूकी। बता दे कि राहुल गांधी पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा झुंझुनू जिले में किए गए विकास कार्यों को जताते हुए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के जिक्र कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना की जगह कुंभकरण लिफ्ट योजना बोल दिया।
इसके बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व जलदाय मंत्री एवं खेतड़ी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना का सही नाम बताया। जिसके बाद राहुल ने तुरंत गलती को सुधारा और परियोजना के नाम को सही करके बोला।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी की जुबान फिसली है जिसके चलते वो ट्रोल हो चुके हैं। यूपी में उन्होंने आलू की फैक्ट्री वाला बयान दिया था जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी उन्होंने एक रैली के दौरान बेल को मोबाइल निर्माता कंपनी बताया था।