5 राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव बुधवार को राजस्थान और तेलंगाना में हुए मतदान के बाद पूरे हुए है। देष के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभ चुनाव का परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा जिसके बाद पता चला चलेगा प्रदेष में किस पार्टी की सरकार बनेगी। चुनाव के दौरान हुई सभाओं, रैलियों आदि में उन मुद्दों पर बातचीत ही नहीं हुई जो राज्यों में मुख्य मुद्दा रहे है।
17 मतदाताओं को मिल सकता है दुबारा वोट करने का मौका
हालांकि चुनाव के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ही लेफ्टिनेंट जरनल डीएस हुडडा ने पीएम मोदी पर निषाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा पीटकर राजनीतिक फायदा उठाना ठीक नहीं है। अब उनके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर तस कंजा है।
जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव : इस गांव ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी ने अपने निजी लाभों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का प्रयोग किया है। उन्होंने डीएस हुडडा के ट्वीट की सराहना की और अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाने के लिए रफाल डील का इस्तेमाल किया।