टोंक में राजस्थान आयकर विभाग की रेड, तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर दबिश

राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी रेड हुई है। टोंक जिले के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग ने छापे मारे है। बीडी निर्माण और तंबाकू से जुड़े दो कारोबारियों के 27 ठिकानों पर जयपुर आयकर अन्वेषण शाखा के अधिकारी पहुचे है।

27 ठिकानों पर जयपुर आयकर छापा

वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक्टिव है। राजस्थान में आयकर छापे की बड़ी कार्रवाई आज हुई है। टोंक में तंबाकू कारोबार से जुड़े दो उद्यमियों पर छापा मारा गया है। इनकम टैक्स की रेट में करोड़ों रुपए की काली कमाई उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। जयपुर, टोंक, देवली सहित कई शहरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड हुई है। कारोबारी समूह से जुड़े 27 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम में मौजूद है। 200 से अधिक आयकर कर्मी और डेढ़ सौ के करीब पुलिसकर्मी इस आयकर छापे में शामिल है। 75 वाहनों का उपयोग इस आयकर छापे में किया गया है।

करोड़ों रूपए का मिलेगा कालाधन

कारोबारी समूह विभिन्न ब्रांड की बीडियो का निर्माण और कारोबार कर रहा है। चांद तारा ब्रांड, गमला छाप बीड़ी निर्माता से जुड़े ठिकानों पर छापे पड़े हैं। ईद मोहम्मद निजामुद्दीन सहित कई लोग जांच के दायरे में है। आयकर विभाग की टीमें कारोबारियों के घर, दफ्तर और गोदामों पर पहुंच चुकी हैं। इनकम टैक्स विभाग की छापे से पहले की जांच में सामने आया है कि आयकर रिटर्न में जो जानकारी दी जा रही थी वह कारोबार और बिक्री के लिहाज से सही नहीं थी।

सिविल लाइंस में खरीदा बंगला

लंबे समय से आयकर विभाग कारोबारी समूह पर निगाहें रखा हुआ था। जयपुर के सिविल लाइंस में हाल ही में कारोबारी समूह ने बेशकीमती बंगले की खरीद की है। इसकी जांच भी इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन टीम की जांच के दायरे में है। आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में 30000 करोड रुपए राजस्थान से आयकर वसूली का टारगेट लेकर चल रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img