राजस्थान में बारिश-ओले, जयपुर में छाए बादल

उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान और पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर अब राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राजस्थान के उत्तरी जिलों में मंगलवार देर शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला कई जगह आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजस्थान के धौलपुर जिले में बिजली गिरने से पांच महिलाएं घायल हो गई।

बुधवार को सीकर में तेज बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया। राजस्थान के फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे इसी तरह से जयपुर, अलवर सहित कहीं शेरों में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली। इस बदलाव से लोगों को राहत भी मिली है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उन्होंने दो-तीन दिन मौसम ऐसे ही रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में हनुमानगढ़ और गंगानगर एरिया में तूफानी बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

इन जगह पर हुई बारिश

राजस्थान के झुंझुनू, अलवर, करौली समेत कई अन्य जिलों में मंगलवार को बारिश हुई, वही राजस्थान के चूरू शहर और राजगढ़ एरिया में बारिश के साथ छोटे-छोटे चने के आकार के ओले भी गिरे, आपको बता दें कि चूरु जिले में 45 डिग्री सेल्सियस के साथ झुलसा ने वाली गर्मी पड़ रही थी।

कई जिलों में आज भी बारिश-ओलो का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि, 24 मई यानी आज बाड़मेर, टोंक, झालावाड़, जयपुर, दोसा, धौलपुर, बूंदी, भीलवाड़ा,बांरा, बीकानेर और जोधपुर मैं येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि अलवर, जयपुर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करा हुआ है।

26 मई को अलवर, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, राजसमंद, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ रोड श्री गंगानगर जिलों मैं येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

जयपुर में छाए बादल

जयपुर शहर में बुधवार सुबह 10:00 बजे बाद मौसम अचानक बदल गया बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं शुरू होने लगे जिसके कारण गर्मी से राहत भी मिली। कोटपुतली, शाहपुरा, जमवा रामगढ़, बस्सी, आमिर के अलावा जयपुर शहर में चारदीवारी, विद्याधर नगर, जल महल रोड, दिल्ली बायपास ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। जयपुर राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस था जबकि कल दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img