बिपरजॉय तूफान सौराष्ट्र-कच्छ के तटों पार करते हुए गुजरात के बाद अब राजस्थान में प्रवेश कर गया है। चक्रवाती तूफान की देर रात बाड़मेर से राजस्थान में एंट्री हुई। अभी यह तूफान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। लेकिन, चक्रवात के राजस्थान में एंट्री से पहले ही दक्षिण-पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में दोपहर बाद से ही तेज हवाएं चल रही है और कई जगहों पर हल्की बारिश बारिश का दौर जारी है।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 8 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बचाव व राहत कार्य के लिए जालोर और बाड़मेर में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई। हालांकि, आज इस तूफान की गति थोड़ी कम हो जाएगी। जिससे बड़ी तबाही के आसार नहीं हैं। वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिपारजॉय चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी इंतजाम कर लिये गये हैं. गहलोत ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मौसम विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये हैं.
Cyclone Biparjoy Rajasthan: बिपरजॉय तूफान की वजह से जोधपुर में सभी स्कूल-कॉलेज 17 जून तक बंद, आदेश जारी https://t.co/bOHGLxUBB8 via @Education chowk #BiparjoyCyclone #BiparjoyAlert #biporjoycyclonenews
— Education Chowk (@EduChowk) June 16, 2023