बीते तीन दिनों से अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. तो वहीं करीब 10 दिनों के बाद पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान फिर से 5 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बीती रात चूरू में रात के तापमान में करीब 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी के चलते एक बार फिर से दिन में सूर्य की तपिश लोगों को सताने लगी है.
बीते 24 घंटों में फिर से सूर्य ने दिखाने शुरू किए तेवर. सर्दी से मिली राहत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में अचानक तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही जहां सर्दी से तो लोगों को राहत मिली है. वहीं सूर्य की हल्की तपिश के साथ सूर्य ने तेवर दिखाने शुरू किए है. बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं बीती रात 7 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही 15 डिग्री के साथ बीती रात जैसलमेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 23 डिग्री के पार दर्ज किया गया
आने वाले दिनों में मौसम को लेकर क्या कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग के अनुसार अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर व आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बादल छाए हुए हैं. आज प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.शेष अधिकांश स्थानों पर आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. 31 दिसंबर से तापमान में फिर से गिरावट व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है