राजस्थान में नई मूंग और उड़द कीमतों में सुधार

राजस्थान की मंडियों में आज नए उड़द और मूंग की कीमतों में जबरदस्त तेजी रही। कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल कारोबारी सत्र में रहा। पुराने मालों की कीमतों में भी 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी रही। राजस्थान की श्रीगंगानगर, किशनगढ़, सवाई माधोपुर, केकड़ी और मेड़ता मंडी में नए उड़द और मूंग की ाअवक में उछाल है। उड़द में मॉश्चर फिलहाल 13 प्रतिशत के करीब है, वहीं मूंग में भी 11 से 15 प्रतिशत मॉश्चर दर्ज किया जा रहा है।

राजस्थान में मौसम इस सप्ताह साफ रहा है, मूंग की मंडी आवक बढ़ने के साथ कीमतों में भी उछाल है। आज राजस्थान की मंडियों में नया मूंग 100 रुपए प्रति क्विंटल तक सुधरा, कीमतें 4500 से 6600 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई। पुराने मूंग की कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दिखा। मूंग की मोगर क्वालिटी की मांग जारी है, जिससे कीमतों में उछाल बना हुआ है।

राजस्थान की अधिकतर मंडियों में उड़द आज तेजी पर रही। स्थानीय मांग भी आज तेज रही। स्टॉकिस्टों की बजाय स्थानीय मिलों और रिटेल स्टोर्स से खरीद निकलने पर उड़द कीमतों में तेजी रही। चना लगातार मंदा है। दाल मिलो और बेसन की रिटेल मांग घटने से चना कीमतों में गिरावट रही। श्रीगंगानगर में लोअर ग्रेड चना कीमतों में 50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। जयपुर मंडी में 50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा। कोटा और बारां में भी चना कीमतों में गिरावट रही। सवाई माधोपुर, जयपुर, केकड़ी, मेड़ता, बारां और कोटा मंडी में भी चना आज मंदा रहा।

राजस्थान में आज चना की मंडी आवक 9,500 हजार बोरी रही। कोटा 1200, बारां में 1100, जयपुर में 1150, केकड़ी में 1500, मेड़ता में 1600 बोरी आवक रही। मेड़ता मंडी में मूंग की 3500 बोरी, केकड़ी में 2000 बोरी, किशनगढ़ मंडी में 1000 बोरी आवक रही। नौखा मंडी में मौठ 3500 बोरी आमद रही। दलहन की बोरी का वजन 50 किलो रहा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img