राजस्थान विधानसभा चुनाव: 30 की उम्र में 287 करोड़ की मालकिन हैं यह प्रत्याशी, जानिए कौन है वो?

राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है, 7 दिसंबर को होने वाली वोटिंग को देखते हुए छोटे-बड़े राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी हर सीट पर पूरी ताकत झोके हुए हैं, चुनाव के इस मौसम में श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कामिनी जिंदल सबका ध्यान खींच रही हैं. महज 30 साल की कामिनी जिंदल ने अपने नामांकन पत्र में 287 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा दिया है. इस लिहाज से कामिनी राजस्थान चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं ।

दिलचस्प बात यह है कि कामिनी राजस्थान की प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं, वह जमींदारा पार्टी से प्रत्याशी हैं, कामिनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कामिनी राजनीति के साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं, फिलहाल वह विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड की निदेशक हैं, बी.डी. अग्रवाल विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं ।

21 उम्मीदवारों से है कामिनी का मुकाबला

श्रीगंगानगर विधानसभा सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. यानी कामिनी को अगर विधायक बनना है तो उन्हें 21 प्रत्याशियों को हराना होगा, कांग्रेस ने जहां अशोक चांडक को टिकट दी है तो बीजेपी ने विनीता आहुजा के रूप में नया चेहरा उतारा है. कांग्रेस के बागी जयदीप बिहाणी और राजकुमार गौड़ भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सामने हैं, वहीं बीजेपी के बागी पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर और बसपा से प्रहलाद टाक भी मैदान में हैं, एक वक्त में बीजेपी के कद्दावर नेता भेरोसिंह शेखावत यहां से चुनाव हार गए थे।

कामिनी के पति हैं IPS अधिकारी

कामिनी जिंदल के पति गगनदीप सिंगला राजस्थान कैडर के आईपीएस हैं, साल 2013 में कामिनी ने पहली बार चुनाव लड़ा और श्रीगंगानगर सीट के इतिहास में सर्वाधिक 37068 मतों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ।

साल 2013 में कामिनी की मां विमला देवी संगरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी थीं, तब नामांकन में विमला देवी ने अपनी संपत्ति 2762 करोड़ रुपये बताई थी. तब चुनाव में जिंदल परिवार सर्वाधिक 2900 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित करने पर चर्चा में आया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img