विधानसभा और लाेकसभा चुनाव से पहले पार्टियों में चेहरों की अदला-बदली का दौर चलेगा। इसकी शुरुआत भाजपा में हो चुकी है। बीते दिनों पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के पुत्र और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के रिश्तेदार को भाजपा में शामिल कराया गया। अब करीब 25 ऐसे और चेहरों को शामिल करने की तैयारी है, जो क्षेत्रवार वाेट के गणित पर असर डालते दिखेंगे। इनमें
bJP में शामिल होंगे ये मंत्री
दाे मंत्रियाें के परिवार सहित निर्दलीय और पूर्व विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। खासकर उन लाेगाें काे फिर जाेड़ने की कवायद है, जाे किसी कारणवश पार्टी का दामन छाेड़ गए थे। इनमें पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रहे सुरेंद्र गाेयल, पूर्व विधायक विजय बंसल, देवी सिंह भाटी, पार्टी से निष्कासित चल रहे राेहिताश्व शर्मा के अलावा निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को जोड़ने की कोशिश है।