केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीकर के रानी महल में 22 जून को भाजपा की जनसभा होने जा रही है। सभा में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शिरकत करेंगे। भाजपा लोगों को इमरजेंसी के अत्याचारों के बारे में बताने के लिए सम्मलेन करेगी।
जन-जन तक सरकार के कामों को पहुचायेंगे-सुमेधानंद
इसकी जानकारी सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता में दी। इस दौरान राजयसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी ने निर्णय किया है कि जन-जन तक सरकार के कामों को पहुंचाया जाए। 30 मई से लगतार कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।