Rajasthan:सीकर में 22 जून को भाजपा की जनसभा, MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल

केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीकर के रानी महल में 22 जून को भाजपा की जनसभा होने जा रही है। सभा में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शिरकत करेंगे। भाजपा लोगों को इमरजेंसी के अत्याचारों के बारे में बताने के लिए सम्मलेन करेगी।

जन-जन तक सरकार के कामों को पहुचायेंगे-सुमेधानंद

इसकी जानकारी सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता में दी। इस दौरान राजयसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी ने निर्णय किया है कि जन-जन तक सरकार के कामों को पहुंचाया जाए। 30 मई से लगतार कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img