चौक टीम, जयपुर। राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा पांच) और प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा आठ) के परीक्षा परिणाम 30 मई 2024 को जारी किए गए। परिणाम जारी करने का कार्यक्रम शिक्षा संकुल, जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें माननीय शासन सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उपस्थित रहे।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने गुरुवार दोपहर तीन बजे 5वीं और 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के मुताबिक, इस बार 5वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 14 लाख 37 हजार स्टूडेंट्स और 8वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 12 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये सभी स्टूडेंट्स राजस्थान शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in result पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
कक्षा 5 के परिणाम-
कुल परीक्षार्थी: 14,35,696
उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 13,93,423
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.06
राजकीय विद्यालयों का परिणाम: 96.79
निजी विद्यालयों का परिणाम: 97.40
छात्राओं का परिणाम: 97.23
छात्रों का परिणाम: 96.89
सर्वाधिक परिणाम वाले जिलों में दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ और चूरू शामिल हैं। 9,538 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है।
कक्षा आठ के परिणाम-
कुल परीक्षार्थी: 12,50,800
उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 11,97,321
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 95.72
राजकीय विद्यालयों का परिणाम: 94.54
निजी विद्यालयों का परिणाम: 97.38
छात्राओं का परिणाम: 96.39
छात्रों का परिणाम: 95.14
सर्वाधिक परिणाम वाले जिलों में सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर और नागौर शामिल हैं। 3,550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है।
ग्रेडिंग प्रणाली
कक्षा 5: A (31.59%), B (57.33%), C (8.12%), D (0.01%)
कक्षा 8: A (21.05%), B (51.79%), C (22.69%), D (0.20%)
पूरक परीक्षा
E ग्रेड वाले परीक्षार्थियों के लिए पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल और पी.एस.पी. पोर्टल पर उपलब्ध हैं।