Rajasthan: खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, ग्रामीणों ने थाना घेरा, जांच एसआईटी को

चौक टीम,जयपुर। बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप व म बेरहमी से हत्या के मामले में खाजूवाला पुलिस की भूमिका सामने आई है। मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई पिछले 10- 15 दिन से युवती को परेशान कर रहा था। युवती अपने गांव चक 2 केजेडी से कम्प्यूटर कोर्स करने रोज सुबह खाजूवाला में कोचिंग सेंटर पर आती थी। आरोपी उसका पीछा करता था। युवती के भाई ने बताया कि थाने के सिपाही मनोज व भागीरथ भी आरोपी के साथ होते थे। सीआई से शिकायत भी की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

दो पुलिसकर्मी निलंबित

अब एसपी व आईजी से सख्त कार्रवाई की मांग की है। युवती के पिता की रिपोर्ट पर कांस्टेबल मनोज, भागीरथ सहित दिनेश बिश्नोई व दो-तीन अन्य पर केस दर्ज हुआ है। दोनों पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। वही मामले से आक्रोशित लोग थाने पर धरने पर बैठ गए। वही पूरे 36 घंटे बाद प्रशासन और पीड़ित पक्ष में सहमती बनी है. सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबल को पुलिस की निगरानी में रखा जाएगा. मामले की जांच के लिए एसआईटी से करवाई जाएगी, एसआईटी टीम का जल्द ही गठन किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img