पायलट या गहलोत? आज तय होगा कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री

0
230

राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक सुखद जीत दर्ज करने के दो दिन बाद भी कांग्रेस राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं कर सकी। चुनाव से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की दावेदारी को लेकर जो असमंजस बना हुआ था वह अभी भी जारी है। हालाँकि पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर कमलनाथ के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन राजस्थानके मुख्यमंत्री पद की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। राजस्थान में मुख्यमंत्री कीघोषणा के लिए कल पूरे दिन राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत की बैठक हुई लेकिन फिर भी किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगी।

जहाँ दोनों नेतासुबह से ही दिल्ली में राहुल के घर पर थे जहाँ सोनिया गाँधी और प्रियंका वाड्रा भीमौजूद थी वहीं जयपुर में गहलोत और पायलट समर्थक उनके घरों के बाहर डटे हुए थे औरअपने अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। हालाँकि दिनभर यह खबर चल रही थी कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है जिसके बाद पायलट के समर्थकों ने राज्य के कई जिलों में सड़कों पर जमा लगाकर विरोध किया।

राज्य के अलग अलगहिस्सों में पायलट समर्थकों द्वारा हिंसा की ख़बरों के बाद शाम को पायलट ने ट्वीटकर कार्यकर्ताओं से शांति और अनुशासन बनाये रखने की अपील की। पायलट ने कहा कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और राहुल और सोनिया गांधी जो भी फैसला लेंगे, उन्हें मंजूर होगा।

शाम 7 बजे तक दोनों नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद जयपुर लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुँच गये थे लेकिन राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को वापस बुला लिया और इसके बाद दोनों नेताओं के बीच 11 बजे तक बैठक चली। लेकिन इसके बावजूद पार्टी की तरफ से सीएम पड़ के दावेदार की घोषणा नहीं हुई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here