Rajasthan: सांसद बेनीवाल के विरोध में बजरी श्रमिकों का प्रदर्शन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विरोध में सर्व समाज, बजरी परिवहनकर्ता और श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर जिला कलक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

बेनीवाल श्रमिकों को तंग कर रहे

ज्ञापन में कहा गया कि सांसद बेनीवाल के समर्थक वैध बजरी के परिवहन से जुड़े लोगों व श्रमिकों को तंग कर रहे हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों में सवार होकर जेल चौराहे पहुंचे, जहां से रैली के रूप में पैदल कलक्ट्रेट गए। वहीं सर्व समाज ने अपने ज्ञापन में बेनीवाल की ओर से समाजसेवी मेघराजसिंह रॉयल पर गलत टिप्पणी पर रोष जताया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img