शरद पुरोहित, जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2024 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के प्रतिनिधियों ने पर्यटन सचिव रवि जैन से मुलाकात की। इस दौरान मार्ट की थीम और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
एफएचटीआर की इंटरनेशनल भागीदारी की सराहना
पर्यटन सचिव रवि जैन ने एफएचटीआर की इंटरनेशनल टॉप रेसा पेरिस ट्रैवल मार्ट में भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से राजस्थान की वैश्विक पर्यटन पहचान को बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने एफएचटीआर द्वारा राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की और निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
आरडीटीएम 2024 की थीम और महत्वपूर्ण अतिथि
इस वर्ष के राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट की थीम “वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, और इवेंट” (MICE) पर आधारित होगी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगे। यह मार्ट राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रदर्शित करने के साथ-साथ घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देगा।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का उद्देश्य
आरडीटीएम का मुख्य उद्देश्य राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इस मार्ट के दौरान, 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की जाएंगी, और 1,300 खरीदारों व 7,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। बी2बी मीटिंग्स और विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के उत्पादों का प्रदर्शन व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
प्रमुख संगठनों और भागीदारों की भूमिका
आरडीटीएम 2024 में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गोल्ड पार्टनर्स में ट्रूली इंडिया होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल), और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं। सिल्वर पार्टनर्स में अनांता होटल्स एंड रिज़ॉर्ट और फेयरमोंट जयपुर प्रमुख भागीदार होंगे।
राजस्थान चौक सहित अन्य संस्थान होंगे मीडिया और डिजिटल पार्टनर
इस आयोजन के मीडिया पार्टनर्स में वॉयेजर, फैबियन मीडिया, वंडरलस्ट, मुसाफिर मीडिया हब, शुभ वेडिंग मैगज़ीन, सफारी प्लस, मेट्रो एक्सपेडिशन, और राजस्थान चौक शामिल हैं। डिजिटल पार्टनर के रूप में अनसीन रॉयल्टी को शामिल किया गया है।