राजस्थान में शिक्षा सुधार: हर बच्चे को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़े और अच्छे संस्कार सीखे। उन्होंने बताया कि परिवार और विद्यालय दोनों की इसमें अहम भूमिका होती है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

शिक्षकों की भर्ती और पदोन्नति में तेजी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी संवर्गों की डीपीसी कराई जा रही है। अप्रैल 2025 से विभिन्न संवर्गों की डीपीसी कराकर चरणबद्ध तरीके से सभी पदों को भरा जाएगा।

  • थर्ड ग्रेड शिक्षकों की डीपीसी जल्द कराई जाएगी।
  • पिछली सरकार में हुई पदोन्नतियों की अनियमितताओं की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

शिक्षा विभाग को बड़ा अनुदान

मंगलवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। सदन ने प्रारंभिक शिक्षा के लिए 218 अरब 82 करोड़ 20 लाख 69 हजार रुपये और माध्यमिक शिक्षा के लिए 288 अरब 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की।

शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर विशेष निर्देश

मदन दिलावर ने चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया कि शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी उनके नजदीकी क्षेत्र में लगाई जाए ताकि वे विद्यालयों में पढ़ाई का सुचारू संचालन कर सकें।

बिना पेपरलीक के हुई REET परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा 27-28 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरी गोपनीयता के साथ संपन्न हुई।

  • 13.77 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
  • कोई अनैतिक गतिविधि सामने नहीं आई।
  • प्री डीएलएड परीक्षा-2024 भी सफलतापूर्वक कराई गई।

विद्यालय बंद नहीं, व्यवस्थाएं बेहतर बनीं

राज्य में 369 विद्यालयों में शून्य नामांकन था और 81 विद्यालय 100 मीटर की परिधि में संचालित थे।

  • बालक-बालिकाओं को समान अवसर मिले, इसलिए सह-शिक्षा की व्यवस्था लागू की गई।
  • विद्यालयों को पर्याप्त शिक्षक और संसाधन मुहैया कराए गए।

राजस्थान सरकार की इन पहलों से शिक्षा प्रणाली को मजबूती मिलेगी और हर बच्चे को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img