Rajasthan Election Results: एग्जिट पोल के बाद अब मतगणना पर टिकीं निगाहें, जानिए सबसे पहले किस सीट का जारी होगा रिजल्ट?

देशभऱ में लोकसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल आने के बाद अब सबकी निगाहें कल होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं।

चौक टीम, जयपुर। देशभऱ में लोकसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल आने के बाद अब सबकी निगाहें कल होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। राजस्थान में भाजपा जहां सभी 25 सीटों पर परिणाम अपने पक्ष में आने की संभावना जता रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन भी भाजपा से ज्यादा सीटें आने का दावा ठोक रहा है। कांग्रेस को सर्वे पर भरोसा कम है और मतगणना पर ज्यादा है। लिहाजा अब एक दिन बाद होने वाले मतगणना पर राजनीतिक दलों की नजर है।

दरअसल, लोकसभा चुनावों की मतगणना को लेकर सभी दलों ने काउंटिंग सेंटर पर चाक-चौबंद टीम तैनाती की रणनीति भी तैयार कर ली है। इलेक्शन एजेंटों को सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश राजनीतिक दलों ने दे दिया है। उन्हें खासतौर से काउंटिंग पर नजर रखने के लिए नसीहत के साथ गुर भी सिखाए गए है।

परिणामों को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

इधर, राजस्थान की 25 सीटों का परिणाम मंगलवार को आ जाएगा। इसको लेकर चुनाव आयोग की भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती कल 4 जून मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगीभारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना तैयारियों की लोकसभा क्षेत्रवार समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारियों ने बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से जुडे समस्त प्रोटोकॉल का ध्यान रखने पर बल दिया। उन्होंने राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों और बागीदौरा विधान सभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कार्य के लिए आवश्यक संसाधनों की समुचित आपूर्ति पर संतोष व्यक्त किया।

25 लोकसभा में कितने राउंड की होगी पोलिंग

गंगानगर 21, बीकानेर 21, चूरू 22, झुंझुनूं 26, सीकर 21,जयपुर ग्रामीण 22, जयपुर 21, अलवर 21, भरतपुर 21, करौली धौलपुर 23, टोंक सवाई माधोपुर 20, अजमेर 21, नागौर 22, पाली 23, जोधपुर 24, बाड़मेर 23, जालोर 25, उदयपुर 23, बांसवाड़ा 27, चित्तौड़गढ़ 23, राजसमंद 28, भीलवाड़ा 23, कोटा 24 और झालावाड़ बारा 26 राउंड पोलिंग। गुप्ता ने बताया कि मतों की गिनती की प्रक्रिया और मतगणना केंद्र की व्यवस्था के बारे में सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर ली गई है।

सबसे पहले आ सकता है टोंक-सवाई माधोपुर का रिजल्ट

बता दें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे कम राउंड टोंक सवाई माधोपुर में 20 और सबसे अधिक राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी। इस हिसाब से सबसे पहला परिणाम टोंक सवाई माधोपुर और सबसे देर से राजसमंद का परिणाम आ सकता है। निर्वाचन विभाग ने काउंटिंग के लिए विधानसभावार टेबल लगाया है और उसी हिसाब से राउंड भी तय किए है। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा की गिनती अलग अलग होगी। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली किसी भी विधानसभा में जो काउंटिंग की अधिकतम राउंड होगी, लोकसभा क्षेत्र में उतने ही राउंड की गिनती होगी।

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा, द्वितीय स्तर और मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस द्वारा किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 में 62.10 प्रतिशत वोट पड़े थे, जो 2019 के लोकसभा चुनाव से 4.24 प्रतिशत कम हैं। यहां लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। राजस्थान में दोनों चरणों के लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर कुल 266 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img