‘नौ तपे’ से पहले भयंकर तपा राजस्थान, रेगिस्तानी इलाकों में 48 डिग्री पार पहुंचा पारा; हीटवेव का अलर्ट जारी

राजस्थान में सूरज की तपिश के बाद तापमान में इजाफे का दौर बरकरार है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री का इजाफा हुआ.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में सूरज की तपिश के बाद तापमान में इजाफे का दौर बरकरार है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री का इजाफा हुआ. इस दौरान जहां बाड़मेर में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, तो सोशल मीडिया पर सरहदी इलाके में रेत में सेंके गए पापड़ के जरिए बॉर्डर पर 50 डिग्री तापमान का भी दावा किया गया.

करीब आधा दर्जन स्थानों में इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. फलौदी 47.8 , फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जैसलमेर 47.02,जालोर 47.2 और वनस्थली 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिलानी में 46.8, गंगानगर 46.7, जोधपुर में 46.5, बीकानेर 46.4, कोटा में 46.3 और डूंगरपुर में 46.01 डिग्री तापमान रहा. इस दौरान राजधानी जयपुर का तापमान भी 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की

वहीं बढ़ते तापमान के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने X पर लिखा कि, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 25 और 26 मई का रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें कुछ जगह तापमान 50 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में लू और अधिक तापमान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. सभी से विनम्र निवेदन है कि गर्मी से बचने की पूरी सावधानी अपनाएं. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें एवं शरीर में हाइड्रेशन रखने के लिए पानी पीते रहें. राज्य सरकार किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तैयारी रखे.

सुबह से धूप ने दिखाई तेजी

गर्मी के टॉर्चर का एहसास सुबह सूरज चढ़ने के साथ होने लगता है. लोग जिस वक्त दफ्तरों की ओर रुख करते हैं, गर्म हवाओं का दौर उसी के साथ शुरू हो जाता है और रात तक राहत नहीं मिलती. गर्मी के कारण अब इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल होने लग गए हैं. सीजन में कूलर-पंखे की हवा भी बेअसर हो रही है. प्रदेश में रात का तापमान भी सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक ऊपर जा चुका है. तेज गर्मी के बीच कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती से भी लोग परेशान है. बुधवार को इस सीजन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. सरकार महत्वपूर्ण विभागों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला ले चुकी है गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 25 मई को नौतपा शुरू होगा, लेकिन उससे पहले मौसम विभाग ने 20 जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.

48 घंटों में रेड अलर्ट, रातें होंगी और गर्म

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश में लू का प्रकोप और बढ़ेगा. अधिकतम तापमान में इस दौरान दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच अधिकांश स्थानों पर हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है. 23 और 24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. वहीं रात में भी उष्ण लहर चलेगी.

25 मई से 2 जून तक नौ तपा

25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, जिसके साथ ही नौतपा के शुरुआत होगी. ऐसी संभावना है कि इन नौ दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर रह सकता है. जाहिर है कि ज्योतिष की मान्यताओं के अनुसार 9 दिन तक सूर्य की तेज तपिश रहती है. इस बार 2 जून तक नौतपा रहेगा. यानी जितना तेज सूरज तपता है, तो उतनी ही अच्छी बारिश होती है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img