Rajasthan: गहलोत 26 को उदयपुर दौरे पर : नए जिले सलूंबर में करेंगे संवाद के साथ सभा, उदयपुर किसान मेले में भी हो सकते है शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 जून को उदयपुर का कार्यक्रम बन रहा है। मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम अभी नहीं आया लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। गहलोत नए बने सलूंबर जिला मुख्यालय से लेकर उदयपुर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम गहलोत सलूंबर में कुछ योजनाओं का शिलान्यास कर सौगातें दे सकते है। वे वहां पर महंगाई राहत शिविर में भाग लेंकर संवाद करेंगे। सीएम गहलोत वहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जिला बनाने के बाद पहली यात्रा

मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों को लेकर उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, सलूंबर ओएसडी प्रताप सिंह, एसडीओ सुरेन्द्र पाटीदार एवं कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा ने तैयारियों का मंगलवार को जायजा लिया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर हेलीपेड स्थल से लेकर जनसभा स्थल पर जाकर पूरी व्यवस्था देखी और वहां लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सलूंबर को जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री की यह पहली यात्रा है।

किसान मेला में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री गहलोत के किसान मेला में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 26 व 27 जून को उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जाएगा। इसमें उदयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान आएंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img