राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने आने से पहले कई तरह के वादे किए थें और इन वादों को उन्होंने पूरा भी किया है। कर्ज माफी की बात करे तो किसानों का कर्ज माफ किया साथ ही अब उन्हें यूरिया भी उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि उन्हें कोई और समस्या ना हो। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में 33000 टन यूरिया राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र से 60000 टन यूरिया और मांगा है ताकि किसानों को कोई और समस्या न हो।
प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि किसानों को शीघ्रता से यूरिया उपलब्ध करवाया जाएगा। अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के विभिन्न हिस्सों में 33000 टन यूरिया पहुंचाकर 11वीं रैक और अगले हफ्ते एक लाख टन से अधिक 34वीं रैक भी पहुंच सकती है।
राज्य के अनेक इलाकों, विशेष रूप से हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में यूरिया की कमी के कारण किसान परेशान हैं।
कुमार ने कहा कि राज्य में यूरिया की अधिक मांग देखते हुये केंद्र सरकार से 60000 टन यूरिया और आवंटन करने का आग्रह किया जा रहा है। इससे किसानों की एक बड़ी समस्या का हल निकल जाएगा। किसानों को इससे राहत तो होगी ही साथ ही किसानों की खेती में भी काफी वृद्धी देखने को मिलेगी।