चौक टीम,जयपुर। प्रदेश में बारिश के आने के साथ ही माइट या पिस्सू के काटने से फैलने वाली स्क्रब टाइफस का खतरा मंडराने लगा है। जयपुर, उदयपुर, दौसा व भरतपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में स्क्रब टाइफस का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है। इनमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
स्क्रब टाइफस का आंकड़ा 200 तक
पॉजिटिव मिलने से चिकित्सा और पशुपालन विभाग के इंतजामों की पोल खोल दी है। दोनों विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है। मौजूदा स्थिति में जयपुर में 53, उदयपुर में 35, दौसा में 18, अलवर में 13, धोलपुर में 12, कोटा में 11,भरतपुर में 10 मामले है। वही मामले सामने आने के बाद चिकित्सा और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है